Miss World 2024 चेक रिपब्लिक की क्रिस्टीना पिजकोवा ने जीता मिस वर्ल्ड ने जीता मिस वर्ल्ड का खिताब

Photo of author

By ManishPrasad

Miss World 2024 चेक रिपब्लिक की क्रिस्टीना पिजकोवा ने 71 हमें मिस वर्ल्ड का ग्रैंड फिनाले 9 मार्च को मुंबई के जिओ वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में हुआ। भारत को पूरे 28 साल बाद इस शानदार इवेंट की मेजबानी करने का मौका मिला। इस ग्रैंड इवेंट को करण जौहर और फिलिपींस की मिस वर्ल्ड 2013 मेगन यंग ने होस्ट किया वहीं अब मिस वर्ल्ड के विनर का नाम भी सामने आ गया।

 क्रिस्टीना पिजकोवा ने जीता खिताब

 क्रिस्टीना पिजकोवा
Miss World 2024

मिस वर्ल्ड 2024 का खिताब इस बार चेक गणराज्य की क्रिस्टीना पिजकोवा के सिर पर सजा है। वही लेबनान की यस्मीना फर्स्ट रनर अप रही है। क्रिस्टीना पिजकोवा मिस वर्ल्ड 2023 पोलैंड की करोलिना बिलावस्का ने ताज पहनाया। मिस वर्ल्ड फाइनल में भारत को रिप्रेजेंट कर रही सिनी शेट्टी ने टॉप 8 तक अपनी जगह बनाई इसके बाद वह टॉप 4 से बाहर हो गई।

टॉप 4 में इन देशों ने जगह बनाई

टॉप 4 में मिस त्रिनिदाद एडं टोबैगो, मिस बोत्सवाना, मिस चेक गणराज्य और मिस लेबनान ने अपनी जगह बनाई थी।

इन सितारों ने दी परफॉर्मेंस

मिस वर्ल्ड 2024 के ग्रैंड फिनाले में सिंगर शान ने अपना गाना ‘तू आज की नारी’ गाकर रंग जमा दिया बता दे कि इस गाने को सिंगर ने खुद ही कंपोज किया है। वही सान के अलावा फिनाले मे टोनी कक्कड़ और नेहा कक्कड़ ने भी परफॉर्मेंस दी। नेहा कक्कड़ ने ‘काला चश्मा’ गाना गया, तो टोनी ने ‘धीमे-धीमे’ गाकर महफिल में रंग जमाया।

12 जजों की पैनल ने तय किया मिस वर्ल्ड का विनर

मिस वर्ल्ड फीनाले 2024 को इस बार 12 जजों के एक पैनल ने जज किया है। जिसमें एक्ट्रेस कृति सेनन और पूजा हेगड, फिल्म मेकर साजिद नाडियाडवाला, एक्ट्रेस और सोशल वर्कर अमृता फडणवीस, विनीत जैन, क्रिकेटर हरभजन सिंह, मिस वर्ल्ड ऑर्गेनाइजेशन की सीईओ जूलिया मार्ले सीबी, जर्नलिस्ट रजत शर्मा, समेत कई लोग शामिल हुए।

कौन है क्रिस्टीना पिस्जकोवा

क्रिस्टीना पिजकोवा का जन्म 19 जनवरी 1999 को चेक गणराज्य में हुआ उन्होंने देश की राजधानी प्राग में स्थित चार्ल्स यूनिवर्सिटी से Law की डिग्री हासिल कर रही है। इसके अलावा मैनेजमेंट का भी कोर्स कर रही है। वे काफी टैलेंटेड है, एकेडमिक के साथ-साथ ही वे अपने पैशन पर भी पूरा फोकस रखे हुए है। क्रिस्टीना को समाज सेवा में भी रुचि है और वे मानव कल्याण के लिए क्रिस्टीना पिजकोवा फाउंडेशन चलाती हैं। इस फेडरेशन की मदद से वे जरूरतमंदों के लिए एजुकेशन प्रोग्राम्स चलती हैं और साथ ही मानसिक रोगियों की मदद करती हैं।

मिस वर्ल्ड 2024 का कितना रहा प्राइस मनी

मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने वाले को क्राउन के अलावा करीब 10 करोड रुपए का कैश प्राइज भी मिलता है इसके अलावा मिस वर्ल्ड विनर को मानवी मुद्दों की वकालत के लिए दुनिया भर में मुफ्त यात्रा करने का मौका मिलता है इसमें रहने के लिए होटल और भोजन भी शामिल है

Official Website Click here

Click Here

Leave a comment